*औरैया, गांव में सफाई कर रहे सफाई कर्मियों को पीटा*
*०सफाई कर्मी प्रधान के घर पहुंचे तो दबंगो ने घर पर भी किया हमला*
*फफूंद,औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बिंदपुर में सफाई करने गए सफाई कर्मियों के साथ गांव के दबंगो ने जातिसूचक गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की।सफाई कर्मी जब अपनी जान बचाने के लिए भागकर ग्राम प्रधान के घर पहुंचे तो दबंग उनका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए और महिला ग्राम प्रधान को भी गाली गलौज करते हुए हाथापाई की।ग्राम प्रधान के घर पर हमले की सुनकर तमाम प्रधान भी थाने पहुंच गए और कड़ी कार्यवाही की मांग की।सफाई कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दविश भी मारी लेकिन वह भाग निकले थे। फफूंद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत टीकमपुर के गांव बिंदपुर में कई महीनों से सफाई कर्मी नही होने से गांव में बहुत गन्दगी और गन्दा पानी जमा हो गया और उससे उठने वाली बदबू व बीमारी फैलने की ग्रामीणों में गुस्सा था।गांव की अहम समस्या को लेकर ग्राम प्रधान लाडली देवी गुरुवार सुबह राहट पुरवा औरैया निवासी हाल में केशमपुर गांव में रह रहे सफाई कर्मियों राहुल व सुनील बाल्मीकि को गांव की सफाई के लिए बुलाया ।सफाई कर्मियों ने बताया कि गांव पहुंचकर वह लोग सफाई में जुट गए और बंद नाली को खोलने लगे तभी गांव के ही चार दबंग वहां आये और गालियां देते हुए काम बंद करने को कहा लेकिन उन लोगों ने काम करना बंद नही किया तो दबंग जातिसूचक गालियां देते हुए लात घूंसों से पीटने लगे और सड़क पर पटक दिया।जान बचाने के लिए वह लोग भागकर प्रधान के घर पहुंचे और मुख्य गेट बंद कर लिया।पीछे से दबंग भी अपने साथ लाठी डंडों से लैस भीड़ लेकर वहां पहुंच गए और प्रधान के घर का गेट तोड़ने लगे।जब ग्राम प्रधान ने विरोध किया तो उन्हें गाली गलौज कर उनके साथ हाथापाई की।जानकारी पर गांव पहुंचे ग्राम प्रधान पति प्रेमचन्द्र सफाई कर्मियों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।प्रधान के घर पर की सूचना पर प्रधानों में आक्रोश फैल गया प्रधान संघ के नेता राजकुमार सिंह,राजेश तिवारी समेत उमेश चन्द्र कुशवाह,वसीम अहमद,अशोक चक,यशपाल सिंह,दिनेश नायक,गिरेन्द्र सिंह,मोहित सिंह समेत बीस प्रधान फफूंद थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की प्रभारी निरीक्षक ललित कुमारी ने कड़ी कार्यवाही का भरोसा देकर उन्हें शांत किया।सफाई कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह गांव छोड़कर भाग निकले थे। प्रभारी निरीक्षक ललित कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता