Monday , October 28 2024

इटावा नगर पालिका परिषद को नगर निगम बनाए जाने का मुददा विधान सभा मे रखा*

*इटावा नगर पालिका परिषद को नगर निगम बनाए जाने का मुददा विधान सभा मे रखा*

*विधान सभा सत्र में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने रखा प्रस्ताव*

*इटावा।* उत्तर प्रदेश  की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र बीते 23 मई को शुरु हुआ।यह सत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हुआ,यूपी में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद ये पहला विधानसभा सत्र है,इसमें कई बड़े एलान किये गए हैं,वहीं शुक्रवार को *इस सत्र के पांचवें दिन बजट पर चर्चा में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने इटावा नगर पालिका परिषद को नगर निगम बनाए जाने संबंधी कई प्रस्ताव अपने उद्बोधन के दौरान विधान सभा में रखे।*
इटावा विधानसभा का चुनाव पुनः जीतने के उपरांत सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि 2017 में इटावा विधानसभा हमें बदहाल स्थिति में मिली अगर हमें अच्छे हाल में मिलती तो हम इसे और अच्छा बनाते लेकिन जिस स्थिति में हमें मिली उसमें हमने सुधार लाने की कोशिश की, *इटावा विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाए जाने के संबंध में कई प्रस्ताव सदन के समक्ष रखे, जिसमें इटावा नगर पालिका परिषद को नगर निगम बनाए जाने का प्रस्ताव इकदिल को विकास खंड बनाए जाने का प्रस्ताव बढ़पुरा ब्लॉक में 33 केवीए का पावर हाउस बनाए जाने का प्रस्ताव पिनाहट चम्बल कैनाल परियोजना की सफलता के लिए टेल तक पानी पहुंचाने का प्रस्ताव जनपद के बढ़पुरा एवं पछायगांव थाना को सीओ सर्किल जसवन्त नगर से हटाकर सीओ सर्किल इटावा में जोड़े जाने का प्रस्ताव सहित कई प्रस्ताव जिन से इटावा विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाया जा सके ऐसे कई प्रस्ताव अपने संबोधन में रखे।