Saturday , November 23 2024

औरैया, जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने देखा प्रसारण*

*औरैया, जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने देखा प्रसारण*

*०कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव का हुआ प्रसारण*

*०लाभार्थियों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना और कहा कि भरपूर मिल रहा है राशन और आवास*

*औरैया।* आज दिन मंगलवार को गरीब कल्याण सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जनपद में जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार व जनपद के समस्त विकासखंड व कृषि विज्ञान केंद्र पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें 15 जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, और उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुना और देखा, जिसकी लाभार्थियों ने सराहना की , और उन्होंने कहा कि जो योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, और जिनका हम सबको सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है, ऐसा कभी सोचा नहीं। माननीय प्रधानमंत्री के अभिभाषण को जब जनकल्याणकारी योजना के लाभार्थी सुन रहे थे, तो उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी। जब उन्होंने कहा कि गरीब को आवास, गरीब को शौचालय, गरीब को पेंशन स्व निधि योजना आदि से लाभान्वित किया जा रहा है, जिसका लाभ जनता को अब सीधा प्राप्त हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश के देवभूमि से मैं संकल्प लेता हूंँ की मैं 130 करोड़ भारत वासियों को खुशहाल देखना चाहता हूँ, उनकी उन्नति देखना चाहता हूँ, उन्हें आगे बढ़ाना चाहता हूंँ , उन्हें जागरूक करना चाहता हूँ जिससे कि वह अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत करें और अपने सपनों को साकार करें। माननीय प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनने के लिए 15 योजनाओं से ज़ुड़े लाभार्थी थे जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी दोनों) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि / प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना/ पोषण अभियान/प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना / स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी दोनों) जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ,वन नेशन वन राशन कार्ड /प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना , आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर/, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना उ० प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लाभार्थियों को संवाद सुनकर बहुत अच्छा लगा। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने किसानों के जन कल्याण के लिए उनके खाते में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त ट्रांसफर कि जैसे ही किसानों के खाते में पहुंची तो उनके चेहरे खुशी प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि सरकार में हर व्यक्ति का ध्यान रखा जा रहा है। कोई भी व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजना से वंचित नहीं रह सकता। सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के साथ खड़ी है। सरकार ने संकल्प लिया है , कि हर व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बनाना है और भारत को अग्रसर करना। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान जनपद के लाभर्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत श्रीमती प्रतिभा पाठक, अमृता सिंह एवं सलोनी को इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर हशके लिए पोस मशीन का वितरण किया गया। साथ ही मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 7 लाभार्थियों दीपेंन्दर, जय नारायण, राजू, महावीर, सद्दाम हुसैन, मुकेश कुमार एवं पंकज कुमार को सेंट्रल बैंक, इंडियन बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा चेक प्रदान की गई। कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, प्रतिनिधि मा0 राज्यसभा ऋषि पांडे, कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, उप कृषि निदेशक डॉ अशोक तिवारी एवं सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता