Monday , October 28 2024

औरैया, ज्ञान व्यापी मस्जिद को लेकर बी जे पी सांसद की दहाड़

औरैया, ज्ञान व्यापी मस्जिद को लेकर बी जे पी सांसद की दहाड़

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर bjp सांसद सुब्रत दहाड़े , शिवलिंग को जिस तरह से रखा गया हमारा खून खोलता है , हमारे आराध्य बाबा विश्वनाथ के ऊपर वजू खाना बना दिया बताओ क्या सजा दी जाए ?

– रानी अहिल्याबाई होलकर का जन्म दिवस मनाया गया , इस जन्म दिवस पर कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक पूजन दिवस में हुए शामिल सुब्रत पाठक ने ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर भी जमकर साधा निशाना , जहां औरंगजेब के निशाने के बाद मंदिर को ध्वस्त किया गया था लेकिन रानी अहिल्याबाई ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया आज भी वह लोग एक साथ में अमर है लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि हमें हिंदुस्तान आजाद हुआ अंग्रेजों के षड्यंत्र से आजाद नहीं हो पाया कथित कम्युनिस्टों से भी आजाद नहीं हो सका हमारे इतिहास से हमें वंचित रखा गया जहां हमें पढ़ाया गया अकबर महान है , बाबर पढ़ाया गया हमको हुमायूं पढ़ाया गया और औरंगजेब पढ़ाया गया लेकिन हमारे सिवा जी ने क्या किया यह हमको नहीं बताया गया हमारी माता अहिल्या बाई होलकर ने क्या किया हमारी माता अवंती बाई ने क्या किया हमको नहीं पढ़ाया गया हमको नहीं बताया गया हमारे ऐसे तमाम महापुरुष जिन्होंने गुलामी नहीं स्वीकार की और बराबर संघर्ष करें रहे उनके बारे में हमें नहीं बताया गया 18 वर्ष की उम्र में फांसी के फंदे को चूम लिया लेकिन अपना मस्तक नहीं झुकाया ।

वीओ 2 -:- वही ज्ञान वापी मस्जिद को तोड़ा गया वहां पर बाबा विश्वनाथ का शिवलिंग विराज मान था और उन्होंने उसके ऊपर हम टीवी पर देख रहे हैं और हमारा खून खोल रहा है । की ओर से पूजा करते आए हैं हमारे आराध्य हैं और उनके ऊपर वजू खाना बना दिया गया है आप लोग हाथ धोते हैं पैर धोते हैं कुल्ला करते हैं वहां पर हमारे बाबा को रखा हुआ है उनका भी हमारे देश में अपमान करते हैं और हम से भाईचारा की बात करते हैं आखिर यह कैसे चल सकता है एक और तो यह इस्लाम की अगर किसी बात पर अपमान हो जाए तो तो कोई मौलाना सर कलम करने की बात करता है कोई मौलाना चिल्लाता है 50 करोड़ दे देंगे कोई मौलाना चिल्लाता है 25 करोड़ दे देंगे कहता सर काट के ले आओ बताओ हम तुम्हें क्या क्या सजा दें जो हमारे बाबा का सरेआम अपमान कर रहे हो मित्रो भाई चारा बनाने की हमारी जिम्मेदारी केवल नहीं है।सबको भाई चारा बनाना होगा अब वह समाज नही रहा।जो जो दुब कर सो जाएगा अब सड़को पर उतर कर अपना अधिकार पाने के किए सड़को पर उतर आएगा।

यह देश किसी के बाप की जागीर नहीं है यह देश हमारे देश भक्तो का है।यहां जाति वादी की की लड़ाई कराई जाती है।यह सब एक है।