Thursday , October 31 2024

फिरोजाबाद हॉकी जादूगर का जन्म दिवस नन्हे नन्हे बच्चों ने खेल दिवस के रुप में मनाया

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद में स्वर्गीय मेजर ध्यान चंद जन्म दिवस के उपलक्ष में खेल दिवस का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि बुशरा बानो उप जिलाधिकारी टूंडला रही। खेल दिवस के मौके पर विद्यालय प्रांगण में 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया ।दौड़ प्रतियोगिता में लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि श्रीमती बुशरा बानो एवं विशिष्ट अतिथि सुभाष यादव के द्वारा बच्चों को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। जिसमें कक्षा एल.के.जी में गोल्ड मेडल जानवी बघेल, सिल्वर मेडल सानवी, ब्रोंज मेडल अंश कक्षा यू.के.जी में गोल्ड मेडल रक्षा उपाध्याय, सिल्वर मेडल रुद्रांश शर्मा , ब्रोंज मेडल उज्जवल कक्षा एक में गोल्ड मेडल आदित्य गुर्जर, सिल्वर मेडल सार्थक चौधरी, ब्रोंज मेडल अदिति सिंह कक्षा दो में गोल्ड मेडल गणेश दक्ष,सिल्वर मेडल रियांश रियाना ,ब्रोंज मेडल अंश राठौर कक्षा तीन में गोल्ड मेडल कृष्णकांत, सिल्वर मेडल मानवी गुर्जर ,ब्रोंज मेडल यश कुमार कक्षा चार में गोल्ड मेडल मनु यादव,सिल्वर मेडल वैभव शर्मा,ब्रोंज मेडल अरिवंश उपाध्याय कक्षा पांच में गोल्ड मेडल अंकित गुर्जर,सिल्वर मेडल अनुष कुमार ,ब्रोंज मेडल देवाशीष सूद ने प्राप्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने मुख्य अतिथि को शॉल पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया । साथ ही सुभाष यादव का भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि बुशरा बानो के द्वारा खेल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों एवं अभिभावकों को मेजर ध्यानचंद के जीवन परिचय देते हुए तथा जिस तरह से ओलंपिक खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया उसके लिए सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी । साथ ही स्कूल के बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया एवं अभिभावकों से अपील की कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल स्पर्धा में भी प्रतिभा कराएं।विशिष्ट अतिथि सुभाष यादव ने कहां कि खेल हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है इसलिए स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता कराना सराहनीय है स्कूल की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने सभी छात्र छात्राओं जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया उनका उत्साहवर्धन किया । साथ ही मेजर ध्यानचंद जी के जीवन की कुछ बारीकियां बच्चों को बताएं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को एवम् सभी बच्चों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही सभी को मेजर ध्यानचंद के जन्म उत्सव (खेल दिवस) की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में नूपुर केदारिया,सोनिया जैन,सपना भटनागर,श्वेता गुप्ता,दर्शना जैन,नारायण यादव,अजय राठौर, आफरीन खान मौजूद रहे।