Monday , October 28 2024

इटावा, पेट्रोल पाइप लाइन पर सुरक्षा को पहुँची दमकलें* ● पहरा के रूप में तैनात हुई पुलिस,

*पेट्रोल पाइप लाइन पर सुरक्षा को पहुँची दमकलें*

● पहरा के रूप में तैनात हुई पुलिस,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बीते दिनों पेट्रोल की पाइप लाइन में क्लेम्प लगाकर पेट्रोल चोरी करने के प्रयास बाद पकड़ी गई चोरी के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रशासन ने उक्त पेट्रोल पाइप लाइन के घटना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से दमकलों को तैनात कर दिया है,वहीं पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है।
आपको बतादें हरियाणा के रेवाड़ी से कानपुर जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन में अज्ञात चोरों द्वारा क्लेम्प लगाकर पेट्रोल चुराने के प्रयास को देखते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आपरेशन मैनेजर के निर्देश पर 24 घण्टों के लिए पुलिस सहित दमकलो से निगरानी की जा रही है।
मैनेजर ने बताया कि जब तक पाइप लाइन में पेट्रोल तथा डीजल की सप्लाई का कार्य रुक नहीं जाता है तब-तक क्लेम्प लगे स्थान पर पूरी मुस्तैदी से निगरानी की जाए। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि बीते दो दिनों के अन्दर उक्त घटना स्थान को दुरुस्त कर पेट्रोल पाइप लाइन की निगरानी की जाएगी।