*औरैया, खराब पड़ी सोलर लाइट ठीक कराए जाने की मांग*
*रुरुगंज,औरैया।* बिधूना विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुर्वा पीताराम के कस्बा रुरुगंज में 4 वर्ष पहले रात्रि प्रकाश के लिए लगी सोलर लाइट गायब हो गई है, और कुछ बची सोलर लाइट खराब पड़ी है। ग्रामीणों ने सोलर लाइट ठीक कराए जाने की मांग उठाई है।कस्बा रुरुगंज के प्रमुख जगह व मार्गो और चौराहे पर सोलर लाइटें लगाई गई थी, लेकिन गांव की सरकार इन सोलर लाइटों को मरम्मत कराना ही भूल गई। इससे अधिकांश सोलर लाइटें खराब होकर धूल फांक रही हैं। इससे शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। दुधिया रोशनी बिखेरने वाली सोलर स्ट्रीट लाइटों का मकसद था कि शहरों के तर्ज पर कस्बा की सड़कों पर ये लाइटें उजाला बिखेरेंगी तो चोर उचक्कों पर अंकुश लगेगा। लोगों को लाइट की व्यवस्था नहीं करनी होगी। योजना के तहत गांव-गांव में स्ट्रीट लाइट सोलर पैनल लगाने में लाखों रुपये खर्च कर दिए गये, लेकिन चंद महीने बाद ही गांव की गलियों में लगीं सोलर लाइट गायब हो गईं। भ्रष्टाचार के चलते योजना फलीभूत नहीं हो सकी। इससे गांव की गलियों में फिर से रात में अंधेरा कायम रहता है। लेकिन यह लाइटे लम्बे समय से खराब हालत का शिकार है और इनको ठीक करने की सुध नही ली जा रही है, लोगों को बिजली गुल होने के बाद अंधेरे में आना-जाना पड़ रहा है, जिससे उनमें नाराजगी है। कस्बा रुरुगंज के प्रमुख चौराहे पर लम्बे समय से सौर ऊर्जा जल नही रही है। इसके लिये यहां लगायी गयी यह लाइट खराब पड़ी है। अनेक बार लोगों इसकी मौखिक शिकायत सम्बन्धित विभाग से की है। परन्तु इनके द्वारा भी इस ओर अभी तक कोई ध्यान नही दिया है, दरअसल कस्बा रुरुगंज में इस तरह की सौर ऊर्जा लाइटे खराब हालत में होने की बात कही जा रही है। कस्बा रुरुगंज में लाखों रुपये खर्चा करके इन लाइटों की स्थापना की गयी थी, उद्देश्य यह था कि बिजली गुल होने के बाद आने, जाने वाले लोगों को अंधेरे का सामना न करना पड़े और वे आसानी से आवागमन करते रहे लेकिन कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक, ठाक रहा बिजली जाने के बाद भी चौराहे जगमग रहे लेकिन अब वे फिर अंधेरे का शिकार है।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता