Sunday , November 24 2024

भर्थना, लोक सेवा आयोग परीक्षा में पास होने पर खुशी की लहर*

*लोक सेवा आयोग परीक्षा में पास होने पर खुशी की लहर*

भरथना,इटावा।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2020 के बीते दिन घोषित हुए परीक्षा परिणाम में सफलता पाकर क्षेत्र के ग्राम मेढीदुधी निवासी डा० सुशील कुमार पुत्र रामकुमार दोहरे कृषि अधिकारी के पद पर चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है।
सुशील कुमार ने जनता कालेज बकेवर से कृषि विज्ञान के साथ स्नातक तथा एम०एस०सी० कृषि करने के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से पी0एच0डी0 की उपाधि प्राप्त की है। वह बीते वर्ष 2013-14 में प्राविधिक सहायक के रूप में चयनित हुए थे। चयनित हुए डा०सुशील कुमार वर्तमान में राजकीय कृषि रक्षा इकाई माधौगंज में तकनीकी सहायक के रूप में कार्यरत हैं। उनकी इस सफलता पर माता-पिता समेत जनता कालेज बकेवर के प्रबन्धक अरविन्द कुमार मिश्रा, प्राचार्य नित्यानन्द डिग्री कालेज लखना डा० आर०एन० दुबे,भारत विकास परिषद सदस्य चन्द्रशेखर सिंह राठौर,पूर्व जिपंस मनोज यादव बण्टी,राजपाल सिंह यादव सहित कई शुभचिन्तकों ने बधाई व शुभकामनायें दी हैं।