Sunday , November 24 2024

इटावा,एटीएम से पैसे निकालने गये युवक को अंदर घुसी सैकड़ो मधुमख्खियों ने दौड़ाया

इटावा,एटीएम से पैसे निकालने गये युवक को अंदर घुसी सैकड़ो मधुमख्खियों ने दौड़ाया

एटीएम के अंदर मधुमख्खियाँ बाहर खूँखार बन्दर कौन है इसका जिम्मेवार

डॉ आशीष त्रिपाठी

इटावा। आजकल शहर में लगे कई बैंकों के एटीएम का असल सूरते हाल यह है कि, कोई यदि पैसे निकालने जाये तो या तो कभी एटीएम मशीन खराब होती है। या मशीन सही भी है तो उसमे पैसे ही नही होते और यदि पैसे होते भी है तो ठंडक की वजह से अक्सर बन्दर घुसे दिख जाते है या फिर मधुमख्खियाँ। आज कुछ ऐसा ही वाक्या सुबह देखने को मिला जब एसडी इंटर कालेज के जीव विज्ञान के प्रवक्ता अवधेश यादव जिला कोषागार के सामने लगे एक्सिस एटीएम से पैसे निकालने के लिये अंदर घुसे ही थे कि अंदर घुसी सैकड़ो मधुमख्खियों ने उन्हें अचानक ही दौड़ा लिया जैसे तैसे उन्होंने भागकर अपने आप को सुरक्षित किया। अब बड़ा सवाल यह है कि, इंसान पहले शहर में कई चक्कर लगाकर ठीक एटीएम मशीन ढूंढे जिसमे पैसे हो जो खराब न हो फिर यदि किसी एटीएम में घुसी मधुमख्खियाँ या बन्दर उसपर हमला कर दें तो वह भागकर अपनी सुरक्षा भी करें चाहे भागते हुये वह असंतुलित होकर किसी से भी वाहन या वस्तु से टकरा जाये। यही नही इसी सड़क पर अम्बेडकर चौराहे से लेकर डीएम चौराहे के बीच बंदरो के समूहों की भी अच्छी खासी जनसंख्या भी मौजूद है जो इस मार्ग पर सुबह सुबह टहलने आने वाले लोगो को अपना निशाना भी बना चुके है। इस समय आम नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये वन विभाग इटावा को शहर में काफी संख्या में बढ़ रहे बंदरों के कुनबे को पकड़ने का अभियान चलाने की भी आवश्यकता है ।