Monday , October 28 2024

इटावा, नगर पालिका के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप ने मलिन वस्ती में चलाया सफाई अभियान

इटावा, नगर पालिका के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप ने मलिन वस्ती में चलाया सफाई अभियान

चलो सफाई की एक आदत डालें, गन्दगी को कूड़ेदान में ही डालें : आकाशदीप

नगर पालिका कर्मियों ने की मलिन वस्ती में सफाई

इटावा। नगर पालिका परिषद द्रारा शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे 15 जुलाई तक विशेष सफाई अभियान के तहत शहर की मलिन बस्ती शिव नारायण मड़ैया पर नगर पालिका परिषद के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन के निर्देशन में शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। पालिका चेयरमैन नोशाबा खानम ने अभियान के संदर्भ में बताया पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नगर की सभी मलिन बस्तियों में दोपहर के बाद एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों द्वारा नालियों की सफाई के साथ सड़क किनारे उगने वाली घास काटने का काम किया जा रहा है। अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा गर्मी के मौसम में संक्रामक रोग ज्यादा होता हैं इसलिए अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, कूड़ा करकट न जमा होने दें। खाली बर्तन व टायरों में पानी जमा न होने दें, समय-समय पर सफाई करते रहें जिससे बीमारियों से बचा जा सके। ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने सफाई अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाते हुये ‘चलो सफाई की एक आदत डालें, गन्दगी को कूड़ेदान में ही डालें’ का संदेश दिया। मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने लोगों से अनुरोध किया कि वे पालिका की कूड़ा गाड़ी में ही कूड़ा डाले, गाड़ी जाने के बाद कूड़ा सड़क पर न डाले, गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। विशेष सफाई अभियान के दौरान सफाई नायक अशोक कुमार, राम कुमार, उवेश सहित दो दर्जन सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।