Sunday , November 24 2024

भर्थना, समाधान दिवस में फड़ लगाकर सब्जी बेंचने बाले छोटे दुकानदारों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार,

*रोजी रोटी कमाने का स्थान दिलाने की लगाई गुहार*

● फड़ लगाकर सब्जी बेंचने बाले छोटे दुकानदारों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार,

भरथना,इटावा। शासन की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये आ रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते फुटपाथ पर फड लगाकर सब्जी-फल की बिक्री करने वाले दुकानदारों ने जैसे ही मिडिल स्कूल में नवनिर्मित टिनशैड पर फड लगाना शुरू किया, वैसे ही जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों ने फल-सब्जी विक्रेताओं को तत्काल यहाँ से दुकानें हटाने की हिदायत दे दी। जीवकोपार्जन के लिए परेशान करीब एक सैकडा से अधिक फल-सब्जी विक्रेताओं ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र सौंप चिन्ह्रित स्थान पर फल-सब्जी बिक्री कराये जाने का अनुरोध किया है।
शनिवार को भरथना तहसील सभागार में जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक सैकडा से अधिक नगर के फल-सब्जी विक्रेताओं नरेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार,सन्दीप कुमार, वंश,रामशंकर, बृजमोहन,अमित,बण्टी, शिवम गुप्ता,अहिवरन सिंह,अभिषेक कुमार, विक्रम,मिथुन,सोवरन, मोहन,मुन्नीलाल आदि ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि वह पूर्व में नगर पालिका की भूमि में स्थित सब्जी मण्डी में अपने-अपने फड लगाया करते थे। जिसका पालिका प्रति फड के हिसाब से शुल्क भी लेती थी। जिनकी रसीदें उनके पास उपलब्ध हैं। चूंकि पालिका में नवीन कॉम्प्लैक्स निर्माण के दौरान पालिका प्रशासन ने यह कह कर उन्हें हटा दिया कि निर्माण पूर्ण होने पर पुनः फल-सब्जी बिक्री के लिए स्थान सुनिश्चित करा दिया जायेगा। निर्माण पूर्ण होने के उपरान्त हम लोगों को वहाँ से निकाल दिया गया। बमुश्किल परिवार का भरण पोषण करने के लिए हम लोग सडक किनारे फुटपाथ,हथठेला आदि के सहारे गुजारा कर रहे थे,कि तभी शासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते फड हट जाने से हम लोगों के सामने भारी संकट छा गया है। जिस पर पालिका प्रशासन ने हम लोगों को आदेशित किया कि मिडिल स्कूल में नवनिर्मित टिनशैड पर अपने सब्जी-फल के फड लगा लें। एक-दो दिन जैसे ही हम लोगों द्वारा सब्जी-फल की दुकानें लगाना शुरू किया, तभी विगत दिवस शुक्रवार 3 जून को जिला पंचायत इटावा के अधिकारियों ने आकर टिनशैड में आगे से फड नही लगाने की हिदायत देते हुए कहा कि तुम लोग कब्जा करने की नीयत से यहाँ फड लगा रहे हो। तत्काल प्रभाव से यहाँ से फड हटाओ,नहीं तो तुुम लोगों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। फल-सब्जी के फड का स्थान चिन्ह्रित नही होने से जीवकोपार्जन के लिए परेशान दुकानदारों ने जिलाधिकारी से स्थान चिन्ह्रित कराये जाने की माँग की है।
बताते चलें कि मिडिल स्कूल प्रांगण में राजकीय पशु चिकित्सालय के पीछे नवनिर्मित टिनशैड वाली जगह जिला पंचायत विभाग की है।