Monday , October 28 2024

औरैया, शिकायतों का हो गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण- जिलाधिकारी*

*औरैया, शिकायतों का हो गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण- जिलाधिकारी*

  1. *फरियादियों की समस्या का हो पूर्ण निस्तारण – जिलाधिकारी*

*औरैया।* आज दिन शनिवार को जनता की समस्याओं को त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में सदर तहसील औरैया में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य ही सरकारी कार्यालय में आता है। इस लिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है, कोई भी फरियादी तहसील दिवस या किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए। जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाए , तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर उससे शिकायत निस्तारण की जानकारी कर गुणवत्ता परखी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचना चाहिए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 181 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ 1 सप्ताह के अंदर ही निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, उपनिदेशक कृषि अशोक तिवारी, जिला कृषि अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता