*औरैया, कृत्रिम अंग वितरण शिविर का हुआ आयोजन*
*ऐरवाकटरा,औरैया।* ऐरवाकटरा ब्लॉक परिसर में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पति मिथलेश यादव , खण्ड विकास अधिकारी मुनीश कुमार , मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार व सहायक विकास अधिकारी अर्जुन द्विवेदी की अध्यक्षता में एएलएम के सौजन्य से दिव्यांगजनो एवं वृद्वजनो के लिए कृतिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के सभी वृद्वजन व दिव्यांगजन मौजूद रहे। मौके पर मौजूद सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अर्जुन द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप आज साठ वर्ष से ऊपर के वृद्व व दिव्यांगन एवं विकलांग आदि लोगो के लिए क्रतिम अंगों के लिए नापतोल किया गया जिसका बहुत जल्द वितरण किया जाएगा। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शिविर लगाकर मैन बाजार में दुकानदारों की कोविड जांच की गई जिसमें एक दुकानदार पॉजीटिव पाया गया जिसकी खबर सुनकर दुकानदारों के जहन में भय व्याप्त हो गया।जानकारी देते हुए चिकित्साधिकारी डॉ मोहित यादव ने बताया कि जगह -2 टीम के माध्यम से चल रही कोविड जांच के दौरान आज स्वास्थ्य टीम के द्वारा मैन बाजार में शिविर लगाकर कोविड जांच की गई जिसमें लकड़ी का काम कर रहे दिलीप कुमार पुत्र कैलाश कुमार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया थाना ऐरवा कटरा पॉजीटिव निकला जिसे जरूरी दवाइयां देकर होम कोरन्टीन किया गया। स्वास्थ्य टीम में डॉ भीम प्रकाश , डॉ एसपी सिंह , डॉ महावीर सिंह व डॉ प्राची समेत आशा बहु मौजूद रही।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता