Sunday , November 24 2024

इटावा, विश्व पर्यावरण दिवस पर तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने किया पौधारोपण*

*विश्व पर्यावरण दिवस पर तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने किया पौधारोपण*


इटावा।  आज 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने तहसील क्षेत्र में विभिनन स्थानों पर पौधरोपण किया। सुबह 09:00 बजे तहसीलदार सैफई थाना वैदपुरा में पहुँच गयी और थानाध्यक्ष के साथ वट, पीपल और पाकड़ के पौधे लगाए। उसके उपरांत श्याम लाल कन्या इंटर कॉलेज हैवरा में भी विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए तथा  वहाँ सभी उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। तहसीलदार सैफई ने बताया कि पर्यावरण ही जन को जीवन दे सकता है। तहसीलदार ने कहा कि आज हम सभी को मिलकर संकल्प लेना होगा कि हम सभी मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाए ताकि यही पौधे जन को जीवन देते हुए ऑक्सीजन की कमी को दूर करेंगे। तहसीलदार ने कहा हमे न सिर्फ पौधे लगाने है बल्कि पौधे लगाकर उसे पेड़ बनने तक उसे गोद ले। तहसीलदार ने स्वयं पहल करते हुए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। वही तहसीलदार मोनालिसा ने यह भी बताया कि बरगद, पीपल, बांस, नीम और तुलसी के पेड़ अधिक मात्रा में हमे ऑक्सीजन देते है।
तहसीलदार सैफई मोनालिसा के उक्त कार्यो के समस्त जनता ने जमकर तारीफ की। क्षेत्र की जनता का कहना है कि प्रकृति के बारे में तथा त्वरीत कार्यवाही करने वाली यह पहली तहसीलदार है। जिन्होंने बहुत कम समय मे ही अपने कार्यो से लोगो के दिलो में जगह बना ली है