*औरैया, स्कूलों में बृक्षारोपण कर सोशल वेलफेयर कमेटी ने चलाया पर्यावरण बचाओ महा अभियान*
*० छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प*
*० पर्यावरण दिवस के मौके पर कमेटी ने लगाए पौधे।*
*फफूंद,औरैया।* विश्व पर्यावरण दिवस को पर्यावरण महा अभियान के रूप में मनाते हुए सोशल वेलफ़ेयर कमेटी ने वृक्षारोपण किया। नगर के गांव फक्कडपुर में स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल के परिसर में कमेटी के सहयोग से दिव्याराज, साक्षी पाल, ज्योतिराज, मुस्कान कुमारी,राखी कुमारी, दीक्षा, अभ्यांश पाल,विनय कुमार,अर्पित पाल,गजेंद्र कुमार,अनूप कुमार,नितिन कुमार, छात्र- छात्राओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया कस्बे में एम. एस,ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज में पहुंचकर पौधे लगाए और इसके अलावा कई गांव में जाकर लोगों को जागरुक करते हुए उन्हें वृक्षारोपण की अहमियत बताई और सभी ने अपने अपने घरों के बाहर वृक्षारोपण किया । कस्बे मैं अन्य जगहों पर भी वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष ने लोगों को हिदायत दी व तमाम लोगो से अपील भी की,और कहा कि यदि”हम आज एक पेड़ लगाएंगे तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर पर्यावरण को बना पाएंगे यदि जिस तरह से आज पेड़ो का कटान चल रहा है तो आने वाले समय में हमे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा इसलिए हम सबको चाहिए कि कम से कम एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बेहतर बनाएं। रविवार को सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्धकी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस को पर्यावरण महा अभियान के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया और पौधे लगाए और कमेटी का वृक्षा रोपण महा अभियान आगामी 30 जून तक अनवरत जारी रहेगा ।इस मौके पर सोशल वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष- आसिफ सिद्दीकी,संगठन सचिव रामकिशोर जिलाध्यक्ष औरैया- मोहम्मद सरिक मीडिया प्रभारी अखलेश पाल , शिक्षिका गिरिजा मेम, सीमा अख्तर, धीर सिंह, राहुल कुमार, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता