Thursday , October 31 2024

पैरालम्पिक में भाविना पटेल के शानदार प्रदर्शन ने भारत को दिलाया सिल्‍वर मेडल, ऐसा रहा मुकाबला

टोक्‍यो पैरालंपिक में रविवार को भारतीय फैन्‍स को बड़ी निराश हाथ लगी. गोल्‍ड की उम्‍मींद जगाने वाली भारतीय टेबल टेनिस स्‍टार भवानीबेन पटेल फाइनल में हार गई. चीन की यिंयिंग झोउ ने उन्‍हें सीधे सेटों में मात दी. हालांकि इसके बावजद भी भवानीबेन पटेल को गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

भाविना बेन पटेल को तोक्यो खेलों की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन वह ऐतिहासिक रजत पदक के साथ पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनने में सफल रहीं।

भवानीबेन पटेल महिला एकल वर्ग के क्लास 4 इवेंट में खेल रही थी. हालांकि रजत पदक जीतना भी कोई कम बड़ी उपलब्धि नहीं है. उन्‍हें फाइनल में चीन की यिंग झोउ ने 0-3 से मात दी. भवानीबेन पटेल को मुकाबले में वापसी का कोई भी मौका नहीं मिला.