Saturday , November 23 2024

इटावा, समाज के आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में योग की महती भूमिका है*       

*समाज के आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में योग की महती भूमिका है*

*इटावा।* जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 यूनिट 1 एवं 2 के समस्त समूहों के संयुक्त संयोजकत्व में फेडरेशन अध्यक्षा श्रीमती ऊषा यादव,जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली डायमंड की उपाध्यक्ष श्रीमती रीना यादव एवं निदेशक  श्रीमती निधि दुवेदी द्बारा प्रायोजित पाक्षिक विशेष योग शिविर का शुभारंभ फ्रेंड्स कालौनी में ट्यूव वैल नम्बर 3 वाले पार्क में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने डा.शिव राज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन की गरिमा मय उपस्थित में दीप प्रज्जवलित करके किया।
*सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा* कि नियमित योगाभ्यास सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है।समस्त स्थानीय जनो से अनुरोध किया कि वे अधिकतम संख्या में शिविर का लाभ प्राप्त करें।आयोजक मंडल एवं ब्यबस्थापक राजेश यादव ने समस्त मन्चासीन अतिथियों का हार्दिक स्वागत बन्दन किया।
*डॉ.शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन ने योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए बताया* कि नियमित योगाभ्यास से शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।कोरोना जैसी भयंकर महामारियों से बचाव एवं समाज के आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में योग की महती भूमिका है। फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव ने बताया कि यह पाक्षिक विशेष योग शिविर 21जून अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस तक अनवरत रूप से संचालित होता रहेगा।संयोजिका श्रीमती रीना यादव एवं श्रीमती निधि द्विवेदी ने समस्त जायण्ट्स पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ साथ स्थानीय जनो से अनुरोध किया कि वे अधिकतम संख्या में शिविर में सहभागिता करें।
*डॉ.उमेश यादव फेडरेशन आफीसर ने  शिविर सन्चालन में सराहनीय योगदान हेतु* फेडरेशन उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह,सचिव रामसजीवन सिंह,वित्त अधिकारी दाऊ दयाल वर्मा,यूनिट निदेशक ललित सक्सैना,श्रीमती कृष्णा शर्मा,राजदा खातून,संगीता तिवारी,कुसुम गुप्ता, विमला देवी,नीता गुप्ता,रविन्द्र सिंह यादव,विनोद कुमार यादव,राजेश त्रिपाठी आदि का हार्दिक आभार ब्यक्त किया।