Monday , October 28 2024

इटावा,पर्यावरण छात्र संसद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तुलसी के पौधे वितरित किए गए

इटावा। तुलसी ऐसा पौधा है जिससे घर का वातावरण शुद्ध होता है । सभी को घर के आंगन में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए। इसी संकल्प को लेकर पर्यावरण छात्र संसद की ओर से तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में जुटने का आह्वान भी किया गया।
पर्यावरण छात्र संसद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तुलसी के पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कांत शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को जुटना है। नए पौधे लगाने के साथ ही पुराने पौधों की हिफाजत भी करनी है। उन्होंने कहा कि हर आंगन में तुलसी का पौधा आंगन की शोभा है और वातावरण को शुद्ध करता है। उन्होंने कहा कि गांवों में हरी शंकरी के पौधे लगाए जा रहे हैं जो अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं।

पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक व पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाश यादव ने कहा कि पर्यावरण पर जो संकट है वह धरती के सभी प्राणियों के लिए चिंता की बात है । इसे हम सब मिलजुल कर दूर कर सकते हैं और यह पौधे लगाने तथा बचाने से ही होगा। पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक संजय सक्सेना ने कहा कि बरसात शुरू होने के बाद पौधा रोपण का कार्य तेज गति से किया जाएगा तब तक जागरूकता अभियान चलेगा।

जल संरक्षक निर्मल सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के साथ ही जल संरक्षण भी बेहद जरूरी है । भूजल स्तर कम होना खतरनाक है। इसे रोका जाना चाहिए। इसके लिए पानी की बर्बादी रोकना है। कर्मचारी नेता राजीव यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है और इसके लिए हम सब को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।