Monday , October 28 2024

मैनपुरीं के चकबंदी विभाग के एक अधिकारी की सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो की जांच शुरू

मैनपुरीं के चकबंदी विभाग के एक अधिकारी की सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो की जांच शुरू हो गई है। मामले की जांच डीएम ने एडीएम को सौंपी है।

चार दिन पूर्व चकबंदी विभाग के एक अधिकारी का आपत्तिजनक वीडियो महिला के साथ वायरल हुआ था। महिला ने अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक शोषण, प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी महिला ने लगाएं हैं। कोतवाली पुलिस को महिला की तहरीर मिल गई है, लेकिन मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है।
सूत्रों की माने तो अधिकारी इसकी पहले जांच करेंगे फिर जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

हालांकि इससे पहले यह अधिकारी सम्भल में तैनात था वहाँ भी इस के ऊपर कई आरोप लगते रहे है।
इतना ही नही कुछ किशान भी सम्भल से मैनपुरीं आये थे जिन्होंने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के बाद भी काम न करने का आरोप लगाया था।
हालांकि उस वक्त का एक एसओजी प्रभारी से अच्छे तालुकात का फायदा उठाते हुए उन किशानो को यह कहकर हड़कबा दिया था कि ये लोग ऑफिस गुंडा गर्दी करने आये है।

खैर अब जांच हो रही है इसके बाद ही कोई निर्णय होगा।