Sunday , November 24 2024

औरैया, मोहल्ला नरायनपुर में कीचड़ व गंदगी से बजबजा आ रही गलियां*

*औरैया, मोहल्ला नरायनपुर में कीचड़ व गंदगी से बजबजा आ रही गलियां*

*वाशिदों का घरों से निकलना हुआ दूभर, नगरपालिका कर रही खानापूर्ति*

*औरैया।* शहर के मोहल्ला सुरान रोड नरायनपुर में एक गली का हाल यह है कि गली में साफ-सफाई के अभाव में कीचड़ युक्त प्रदूषित पानी भरा हुआ है। जिसके कारण गली गंदगी से बजबजा रही है। गली में रहने वाले गृह स्वामियों का गंदगी के कारण जीना दूभर हो गया है , वही वह लोग गंदगी के कारण घरों से नहीं निकल पा रहे हैं , यदि आवश्यक कार्य से घर से निकलना भी पड़ता है तो उन्हें कीचड़ युक्त प्रदूषित पानी में घुसकर आना-जाना पड़ता है। गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैलने की आशंका से मना नहीं किया जा सकता है। इस गली को सदर विधायक के अलावा पालिका परिषद के तमाम अधिकारी देख भी चुके हैं। इसके बावजूद अधिकारीगण खानापूर्ति कर साफ-सफाई करवा देते हैं , लेकिन समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। इस आशय की शिकायत मोहाल वासियों में ने कई मर्तबा पालिका प्रशासन से की है। इसके बावजूद पालिका प्रशासन मूकदर्शक वा तमाशाई बना हुआ है, यदि समय के रहते मोहाल वासियों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह लोग संक्रामक रोगों की चपेट में आ सकते हैं। सफाई कर्मचारी औपचारिकता निभाते हुए आधी-अधूरी साफ-सफाई करते हैं। मोहाल वासियों ने गंदगी से निजात दिलाये जाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।
मोहल्ला नरायनपुर सुरान रोड स्थित एक गली का आलम यह है कि गली में हमेशा गंदगी युक्त प्रदूषित पानी भरा रहता है, जिससे मोहाल वासियों के अलावा अन्य आने-जाने वाले लोगों को कीचड़ युक्त गंदे पानी में घुसकर आना-जाना पड़ता है। मोहाल वासियों ने बताया कि सोमवार को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा गली की आधी-अधूरी सफाई की गई , जबकि पुलिया के नीचे गंदगी व कीचड़ भरा हुआ है। इसी के चलते पर्याप्त मात्रा में जल निकासी नहीं हो पाती है। मोहाल वासियों का कहना है कि इस आशय की लिखित जानकारी वह लोग कई मर्तबा नगर पालिका प्रशासन को दे चुके हैं। पालिका प्रशासन खानापूर्ति करते हुए साफ सफाई करवाता है। पर्याप्त सफाई नहीं होने के कारण समस्या जस की तस बनी रहती है। कहा कि सोमवार को पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों ने गली की आधी-अधूरी साफ- सफाई की। मोहाल वासियों के कहने के बावजूद उन लोगों ने पुलिया के नीचे भरे कचरा एवं कीचड़ की सफाई करना मुनासिब नहीं समझा और चले गये। मोहाल वासी मनोज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सदर विधायक गुड़िया कठेरिया से इस आशय की शिकायत की थी। जिस पर श्रीमती कठेरिया ने तत्समय मोहाल का निरीक्षण किया। श्रीमती कठेरिया ने उक्त गली के नजारा को देखा तथा उन्हें कीचड़ युक्त प्रदूषित पानी से घुसकर निकलना पड़ा। उसी समय उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की , तो नगरपालिका के कर्मचारियों ने साफ-सफाई कराए जाने का आश्वासन देते हुए खानापूर्ति कर दी। मोहाल वासियों का कहना है कि यदि समय के रहते समस्या से निजात नहीं मिला तो मोहाल वासी भयंकर संक्रामक रोगों की चपेट में आ सकते हैं। नगर पालिका परिषद के अधिकारी इस समस्या से अनजान नहीं है, बल्कि जानते हुए वह लोग समस्या का हल करके मोहाल वासियों को निजात नहीं दिलाना चाहते हैं। शायद अधिकारीगण मोहाल वासियों को संक्रामक रोगों की चपेट में आने की बाट जोह रहे हैं। इसके अलावा मोहाल वासियों ने कहा कि यह समस्या केवल इसी गली की नहीं है , बल्कि मोहाल में कई गलियां ऐसी है जो गंदगी से पटी पड़ी है। मोहाल में विकास के नाम पर कोई भी काम नहीं हुआ है। यहां तक की नगर पालिका चेयरमैन कभी भी मोहाल में समस्याओं को देखने नहीं आई है। समस्याओं से मोहाल के लोग आजिज आ चुके हैं। मोहाल वासी पप्पू सेंगर , प्रभाकर पोरवाल , संजीव गुप्ता संवेदना ग्रुप , मनोज गुप्ता , संजीव रेजा , प्रदीप सेंटा व डॉ अजय गुप्ता समेत मोहाल वासियों ने जनहित में उपरोक्त समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए प्रशासन से मांग की है। जिससे मोहाल के वाशिंदे संक्रामक रोगों की चपेट में आने से बच सकें। *बोले जिम्मेदार* इस संबंध में जब दूरभाष के माध्यम से ईओ नगरपालिका बलबीर सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि दो गलियां नीची हैं। जिसके कारण जल सप्लाई के समय पानी भर जाता है। समय-समय पर सफाई कराई जाती है। गलियों का एस्टीमेट बन गया है। अब शीघ्र समस्या से मोहाल वासियों को निजात दिलाई जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता