Monday , October 28 2024

Moosewala मर्डर केस में पुलिस की बड़ी करवाई, हमले के लिए हथियार मुहैया कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस ने आज गुरुवार को और गिरफ्तारियां की हैं. पुलिस ने केशव और चेतन नाम के शख्स को पकड़ा है. केशव ने मूसेवाला पर हमला करने वालों को हथियारों की आपूर्ति की थी।

हमले से पहले केशव एक अन्य आरोपी संदीप उर्फ केकड़ा के साथ था जिसने रेकी की थी।पंजाब पुलिस ने बताया है कि केकड़ा ने मूसेवाला के घर और आसपास के इलाके की रेकी करने में केशव की मदद की थी. उसके साथ कोई निक्कू नाम का शख्स भी था. केशव पर आरोप है कि उसने हत्यारों के लिए हथियारों का इंतजाम किया था.

गैंगस्टर मौड अपने ग्रुप में सबसे ज्यादा भरोसा केशव पर ही करता है। केशव ने करीब ढाई वर्ष पहले भी लाली मौड के साथ मिलकर ललित कुमार नामक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने केशव के साथी चेतन को भी अरेस्ट किया है.मूसेवाला के मर्डर के पीछे लॉरेंस गैंग को माना जा रहा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से बने पेज ने भी इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी.