जसवंतनगर। ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर भोगनीपुर गंग नहर के सिरहोल पुल और कचौरा घाट मार्ग पर स्थित पुल पर स्नान को श्रद्धालुओं का सैलाब गुरुवार सुबह4बजे से ही उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं ने गंग नहर में आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य देकर मां गंगा जी के नाम के पुष्प और दीप अर्पित कर पुण्य कमाया।
।एक ओर सूर्य भगवान की तपिश ने जनमानस को झुलसा कर रख दिया है। पारा 44 डिग्री के आसपास चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद भयंकर गर्मी पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है। गुरुवार को गंगा दशहरा पर्व मनाया जा रहाहै। भोगनीपुर गंग नहर के कचौरा रोड पर स्थित नहर पुल और सिरहोल गाँव पर नहर पुल पर गंगा दशहरा पर्व पर आसपास क्षेत्र के दर्जनों गाँवो से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भोगनीपुर गंग नहर में राजघाट गंगा से आने वाले पानी में गंगाजल से स्नान के लिए पहुंचे हैं। गंगा दशहरा पर्व के चलते स्नानार्थियों का भीड़ बढ़ने लगी है। कुछ श्रद्धालु दंडोति करके तथा कुछ पैदल तो कुछ वाहनों पर सवार होकर इन पुल पर वने तट पर स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के पहुंचने पर पुलिस एवं प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है जिसके चलते निरीक्षक रणबहादुर से पहुंचकर जायजा लिया। मेला सकुशल संपन्न हो इसके लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश अधीनस्थों को दिए। नहर के किनारे पर वच्चों के लिए झूले भी लगे हैं और आसपास में दर्जनों दुकानों पर तरबूज की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है।