*इटावा-*
*दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के फ्रेंड्स कॉलोनी सब स्टेशन पर शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना।*
*घरेलू कमर्शियल व नलकूप के विद्युत कनेक्शनों के बकाए पर 100% ब्याज की माफी दी गई है।*
*जल विद्युत उपभोक्ताओं के बिल ₹100000 से अधिक की है उनको बिल किस्तों में जमा करने की दी जाएगी सुविधा।*
*जिन विद्युत उपभोक्ताओं के बकाए बिल पर कनेक्शन काटे जा चुके हैं उनको भी विद्युत के बिल में 100% ब्याज की माफी दी जाएगी।*
*विद्युत विभाग की बिल समाधान योजना 1 जून से लेकर 30 जून तक चलेगी इसके पश्चात अग्रिम आदेश आने के बाद योजना का लाभ दिया जाएगा।*
*फ्रेंड्स कॉलोनी विद्युत सब स्टेशन की उपखंड अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि हम हमारी पूरी टीम फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में घूम-घूम कर करेगी सरकार की योजना का प्रचार।*
*जून माह के 9 तारीख तक विद्युत विभाग के फ्रेंड्स कॉलोनी सब स्टेशन पर 2 करोड रुपए से अधिक का राजस्व वसूल कर लिया गया है।*
*डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत SDO सचिन कुमार उपखंड अधिकारी तृतीय, JE सुनील कुमार, अपने टीम मनोज श्रीवास्तव, विनय कुमार, ब्रह्मानंद आदि लोगो ने फ्रेंड्स कॉलोनी पावर हाउस से विजय नगर चौराहे तक पैदल मार्च कर कर लोगों को जागरूक किया गया।