Saturday , November 23 2024

हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में दर्ज हुई बड़ी ग‍िरावट, दिखा सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी का लो लेवल

ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले खराब संकेतों से देश के घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन लाल न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र के अंत में शेयर बाजार भारी ग‍िरावट के साथ बंद हुआ. पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में तेजी देखी जा रही है. आज इस शेयर ने 9.98 फीसदी की छलांग लगाई और यह 140.50 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया.

कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स के 30 में से केवल 6 शेयर में तेजी देखी गई. ज‍िन शेयर में तेजी देखी गई उनमे एश‍ियन पेंट, नेस्‍ले इंड‍िया, डॉ रेड्डी, अल्‍ट्राटेक सीमेंट, डॉ. रेड्डी और एक्‍स‍िस बैंक रहे.टीटीएमएल का शेयर में दो साल पहले पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं.

यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 2 वर्षों में 2.50 रुपये से बढ़कर 140.50 रुपये का हो गया है. इस तरह दो साल में इसने 5,000 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. न‍िफ्टी के टॉप लूजर्स में कोटक बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, ह‍िंडाल्‍को और र‍िलायंस रहे. टॉप गेनर्स में एश‍ियन पेंट, ग्रास‍िम, अपोलो हॉस्‍प‍िटल, नेस्‍ले इंड‍िया और टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट रहे.