Thursday , October 31 2024

कन्नौज: 100 शैया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की मशीनें आयीं

 

द्घाटन की तारीख से बारह दिन बाद सौ शैया अस्पताल ऑक्सीजन प्लांट पहुँच पाया। जबकि ऑक्सीजन प्लांट 15 अगस्त को तैयार कर उद्घाटन कराया जाना था लेकिन किन्हीं कारणवश प्लांट समय पर नहीं लाया जा सका।एक बड़े ट्राले से लाए गए ऑक्सीजन प्लांट को दोपहर में क्रेन से उतारा गया।

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पीएम केयर्स फंड से सौ शैया संयुक्त राजकीय चिकित्सालय में बनाया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट की सारी मशीनें एक लंबे ट्राले से सुबह 4 बजे अस्पताल पहुंच गई। ट्राले की लंबाई ज्यादा होने के कारण अस्पताल के अंदर नहीं पहुंच सका। इसलिए उसे अस्पताल के बाहर ही खड़ा कर जीआर इंफ्रा कंपनी की क्रेन से दोपहर बाद ऑक्सीजन प्लांट की मशीनों को उतार कर उनके ठिकाने तक पहुंचाया गया। प्लांट के साथ लखनऊ से आए इंजीनियर रोहन सिंह ने बताया यह ऑक्सीजन प्लांट 570 लीटर प्रति घंटा से ऑक्सीजन तैयार करेगा। उन्होंने बताया ऑक्सीजन प्लांट को एक सप्ताह में तैयार कर अस्पताल तक ऑक्सीजन पहुंचने लगेगी। जबकि जीआर इंफ्रा के इंजीनियर राहुल पांडेय ने बताया डीआरडीओ द्वारा लाये गए ऑक्सीजन प्लांट की मशीनों के कुछ दिनों में सेट हो जाने के बाद सिविल वर्क में बचा पेंट का आखरी कोट लगाकर फाइनल कर दिया जाएगा।