जसवन्तनगर: तहसील क्षेत्र के गांव जैनपुर नागर में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान पशुओं के खाने पीने , चारें पर ध्यान देने को कहा गया।
उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह व खंड विकास अधिकारी मनुलाल और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अशोक कुमार गुप्ता आदि कर्मी शनिवार को तहसील क्षेत्र के उक्त ग्राम जैनपुर नागर में स्थित गौ शाला पहुंचे। एसडीएम ने गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने बताया कि सूचना थी गौशाला में भूख से 10-12 गौवंशो की मौत हुई है लेकिन यहां 153 गौवंश रजिस्टर में दर्ज हैं शुक्रवार को दो गौवंशो की मौत हुई जिनका पोस्टमार्टम कर दफनाया गया है। इस समय 151 गौवंश मौजूद मिले। गौशाला में गायों के लिए खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्थायें मिली हालांकि फिर भी पशुओं के खाने पीने , चारें पर ध्यान देने को कहा गया तथा आवश्यक निर्देश दिए और लापरवाही छोड़कर समय से पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध किये जाने की चेतावनी भी दी है।