Sunday , November 24 2024

भरथना पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी बदमाश*

*भरथना पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी बदमाश*

● लूट और नशीले पदार्थो की तस्करी का लगा आरोप,

भरथना,इटावा। भरथना पुलिस ने लूट एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर बदमाश और 5 हजार रूपये ईनामी के अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
आपको बतादें जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के तहत इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रममें एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन सहित भरथना व चकरनगर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जनपद की एसओजी एवं सर्विलांस टीम के साथ भरथना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लूट एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले 5 हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी। जिसमे एसओजी व सर्विलांस के साथ भरथना पुलिस द्वारा हनुमानपुरा रुरा गांव के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चौकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर लूट एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा भरथना में कई मुकदमों के वांछित व 5 हजार रुपये इनामी शातिर बदमाश श्यामबीर सिंह उर्फ पौआ पुत्र बेनीराम निवासी मुबारकपुर भरथना को ऊसराहार-भरथना मार्ग स्थित धना चौराहा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस कार्य में दो पुलिस टीमों में प्रभारी निरीक्षक के एल पटेल, निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा,इटावा एस ओ जी मयटीम,निरीक्षक रमेश सिंह प्रभारी सर्वलांस आदि का विशेष सहयोग रहा है।