*ऑटो चालकों का उत्पीड़न तुरन्त बन्द हो-सांसद*
● आरटीओ और पुलिस ऑटो चालकों के सहयोग करें,
● उत्पीड़न करने बालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्यवाही करें,
भरथना,इटावा। भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री इटावा के सांसद प्रो० डॉ०रामशंकर कठेरिया ने रविवार की सुबह अपने आवास पर फोन से जनपद के आरटीओ और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि क्षेत्र में ऑटो चालकों पर लगातार हो रहे उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। यह घटनाएं सबसे ज्यादा भरथना-इटावा मार्ग व भरथना से विधूना मार्ग पर चलने बाले ऑटो चालकों के साथ घटित हो रहीं हैं। इनके उत्पीड़न की शिकायतें लगातार मिल रहीं है। उन्होंने बताया कि ऑटो चालकों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं कोई और नही बल्कि इसी मार्ग पर वर्षों से चलने बाली प्राइवेट बसों के संचालक और चालक व परिचालकों द्वारा की जा रहीं हैं। ऑटो चालकों के उत्पीड़न तुरन्त बन्द होना चाहिये,पुनः शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी के विरूद्ध उन्हें एक्शन लेना पड़ेगा।
आपको बतादें इटावा सांसद श्री कठेरिया ने अधिकारियों की यह कठोर निर्देश उस समय देने पड़े जब सवारियां लेजाते और लाते समय लगातार प्राइवेट बस संचालक और उनके चालक व परिचालकों की मार पीट और उत्पीड़न से दुःखी हो क्षेत्र के सैकड़ो ऑटो चालक अपने मय ऑटो लेकर सांसद के गांव नगरिया सरावा न्याय की गुहार लगाने पहुँच गये।
सांसद श्री कठेरिया की सैकड़ों ऑटो चालकों ने संयुक्त रूप से उनके साथ घटित हुई घटनाओं से अवगत कराया जिस पर सांसद श्री कठेरिया ने अधिकारियों से कहा है कि ऑटो चालकों को रोजी रोटी कमाने में उनका उचित सहयोग करें। साथ ही ऑटो चालकों के साथ होने बाली घटनाओं और उत्पीड़न पर तुरन्त रोक लगाएं,पुनः शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध उन्हें एक्शन लेना पड़ेगा। सांसद श्री कठेरिया से गुहार लगाने बाले ऑटो चालकों में मुकेश कुमार, रोहित कुमार,गोलू सिंह, जीशान्त,भोला सिंह,राजू, रोशन,इरशाद,रितिक,
नीरज,वकालू,पप्पू,विमल कुमार,गुलदीप,विट्टू,
अनुज कुमार,गोरेलाल सहित एक सैकड़ा से अधिक ऑटो च