Monday , October 28 2024

औरैया, होने लगी सिल्ट की सफाई मिलेगी बरसात में जलभराव से कुछ राहत*

*औरैया, होने लगी सिल्ट की सफाई मिलेगी बरसात में जलभराव से कुछ राहत*

*दिबियापुर,औरैया।* औद्योगिक नगर दिबियापुर की बस्ती विकास कुंज घेरा रोड बस स्टेंड सिंगनपुर छिद्दी का पुरवा जमुहां गांव में बरसात के मौसम में भी पूरा जलभराव हो जाता है, जिसमें 4 गांव की करीब फसल बर्बाद हो जाती है। 6 माह तक पानी भरा रहता है। इसी मामले को संज्ञान में लेते हुए 6 मई को एसडीएम रेखा एस चौहान ने दिबियापुर विकास कुंज का भ्रमण किया था , और जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए सिल्ट सफाई के आदेश दिए थे। बरसात के दिनों में हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि पानी निकलना तो दूर जहां का तहां जल भरा होता रहता है। लोगों द्वारा नाली पर अतिक्रमण कर लिया गया , जबकि अधिकारियों द्वारा नाला चौडे होने के आदेश जारी किये गये थे। उस पर अभी कोई अमल नहीं हुआ है, लेकिन समाधान पुरवा होते हुए सिल्ट की सफाई की जा रही है। सिल्ट सफाई में लगी जेसीबी लगातार कार्य कर रही हैं। दिबियापुर वासियों के लिए सिल्ट सफाई से बरसात में कुछ राहत भरी खबर जरूर है। देखना है कि इस सिल्ट सफाई से बरसात के मौसम में आम जनमानस को कितना लाभ मिलेगा

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता