*औरैया, राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने प्रमाण पत्र किये वितरित*
*बिधूना।* नेत्र चिकित्सालय में जनहित योजनाओं के लाभार्थियों को राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने शासन की जनहितकारी योजनाओं से संबंधित प्रोत्साहन एवं प्रमाण पत्र आदि प्रदान किये।इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य के हाथों विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रमाणपत्र आदि सामग्री पाकर लाभार्थी फूले नहीं समाये। राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने सीएचसी पर तैनात सभी सीएचओ को लैपटॉप प्रदान किये जबकि आयुष्मान कार्ड के 5 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों को धनराशि की चैकें भेंट की। जबकि वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये| इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उन्होंने आवासों की चाबियां भेंट की। जबकि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दर्ज गर्भवती धात्री महिलाओं को गोद भराई से संबंधित सामग्री प्रदान की। राजसभा सदस्य गीता शाक्य ने कहा देश को ऐसा पहला प्रधानमंत्री मिला है जिसने गरीबी को बहुत नजदीक से देखा है , और गरीबों की दुर्दशा को देखकर उन्होंने योजनाएं बनाई हैं। जिसका प्रत्येक पात्र को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की धनराशि भले ही कम है , लेकिन प्रधानमंत्री ने पहली बार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान किसान सम्मान निधि देकर उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। इस अवसर पर जिला अधिकारी पीसी श्रीवास्तव , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिशिर पुरी, सीएससी अधीक्षक डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर , भाजपा जिला मंत्री ऋषि पांडे , उप जिलाधिकारी लवगीत कौर , खंड विकास अधिकारी जितेंद्र बाबू यादव , मंडल अध्यक्ष आशीष वर्मा , नगर अध्यक्ष भानु ठाकुर , कौशल किशोर पोरवाल , डॉ श्याम नरेश दुबे , डॉ घनश्याम दास गुप्ता , मेंटोर पदम सिंह, संग्रह अमीन अनूप बाजपेई , अजय सिंह चौहान आदि के अलावा भारी संख्या में लाभार्थी उनके स्वजन एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता