Thursday , October 31 2024

फिरोजाबाद कुत्तों ने किया मौर को घायल, उपचार के दौरान मौत भाजपाईयों ने कराया अंतिम संस्कार

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जसराना।तहसील क्षेत्र के गांव नगला धीर पर कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक मोर को बचाकर उपचार के लिए आए। लेकिन उपचार के अभाव में मोर ने दम तोड दिया। मोर की मौत होने भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और एसडीएम को पूरे मामले से अवगत कराया। एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद मोर को पीएम कराने के बाद वनविभाग के अधिकारियों ने उसका अंतिम संस्कार किया।

नगला धीर में श्यामेंद्र चौहान, अमित कुमार चौहान अपने खेतों पर जा रहे थे तभी उन्होंने घायलावस्था में मोर देखा। उपचार के लिए मोर को लेकर पहले पाढ़म एवं बाद में जसराना पशु अस्पताल में लेकर आए। लेकिन कोई डाक्टर न होने के कारण उपचार नहीं मिल सका। उपचार के अभाव में मोर ने दम तोड दिया। मोर की मौत होने पर युवकों ने धर्म जागरण प्रांत सह संयोजक विशेष यादव, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा, भाजपा जिला मंत्री डा. उम्मेद सिंह, टीकम सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया। भाजपा नेताओं ने एसडीएम को पूरे प्रकरण से अवगत कराया तो वन विभाग के साथ डाक्टर पहुंचे और मोर का पीएम करने के साथ ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान विशेष यादव ने कहा पाढ़म एवं जसराना में तैनात पशु चिकित्सक अपनी ड्यूटी से नदारद रहते हैं। पूरे मामले से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया जाएगा।