Friday , November 22 2024

गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट हरि चंद के अकस्मित निधन की खबर से शोक में डूबा खेल जगत

एशियाई खेलों में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके ओलंपियन हरि चंद का निधन हो गया है. वह 69 साल के थे. होशियारपुर (पंजाब) के घोरेवा गांव के रहने वाले हरि उन कुछ महान दूरी के धावकों में से एक हैं जिन्हें भारत ने निर्मित किया है।

मॉन्ट्रियल में 1976 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में वह 28:48.72 के समय के साथ 10,000 मीटर दौड़ में आठवें स्थान पर आए,हरि चंद ने 1978 के एशियाई खेलों में दो मेडल जीते थे. उन्होंने अपने करियर के दौरान 1976 और 1980 में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 1976 में 10 हजार मीटर की दौड़ और 1980 में उन्होंने मैराथन में हिस्सा लिया था.

पंजाब के होशियारपुर के घोरेवा गांव के रहने वाले हरि चंद भारत के महान धावकों में से एक हैं. 1976 में मॉन्ट्रियल में हुई समर ओलंपिक में उन्होंने दस हजार मीटर की दौड़ 28:48:72 में पूरी की थी. वह रेस में आठवें नंबर पर आए थे.

हरि चंद ने एशियाई चैंपियनशिप 1975 में 10 हजार मीटर में गोल्ड जीता था। वहीं 1978 एशियन गेम्स में 5000 और 10,000 मीटर दोनों में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था।