*संदिग्ध मौत-युवक का शव ठिकाने लगाने पर बबाल*
● सौतेली माँ,भाई,मामा सहित पिता और दादा पर लगा हत्या का आरोप,
● उपरोक्त पिता और दादा,दादी कर चुके हैं मृतक युवक की माँ की हत्या,
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला गुदे में मृतक युवक के सगे नाना,मामा-मामी सहित उनके शुभचिंतकों ने उस समय हंगामा कर दिया जब नामजद सौतेली माँ,भाई मामा सहित पिता और दादा के बुलाबे पर सौतेली माँ के आवास हरजेंद्र नगर,लाल बंगला चकेरी कानपुर पर 6 जून को पहुँचे सुधांशू उर्फ शनी 24 वर्ष को अज्ञात तरीके से मौत घाट उतार दिया,और गुप चुप तरीके से शनी के शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया जाने लगा। हालांकि घटना की सूचना पर भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
मृतक शनी के सगे नाना श्यामबाबू पुत्र बालकराम इंद्रानगर भरथना ने कोतवाली में दिए लिखित प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी स्वर्गीय पुत्री अर्जना के इकलौते पुत्र यानी उनका धेवता सुधांशू यादव उर्फ शनी की नामजद सौतेली माँ,भाई,मामा सहित पिता और दादा ने हत्या कर उसका शव ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया था। पुलिस के पहुँचने पर नामजद असफल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त नामजदो ने विगत वर्ष 1999 में उसकी पुत्री अर्चना की भी हत्या करदी थी जिसके बाद से उनकी पुत्री स्व०अर्चना का इकलौता नावालिग पुत्र सुधांशू यादव उर्फ शनी उनके पास रह रहा था। और उक्त हत्या के मामले में स्व०अर्चना का नामजद पति,ससुर और सास आजीवन कारावास की सजा काट रहीं थीं फिल्हाल उपरोक्त जमानत पर चल रहे थे। और योजना बना कर उपरोक्त नामजदों ने सुधांशू यादव उर्फ शनी को कानपुर बुला कर हत्याकांड को अंजाम देकर उसके शव को ठिकाने लगाने का प्रयास करने लगे थे।
पीड़ित नाना की तहरीर पर भरथना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर नामजद हत्यारोपी पिता व सौतेला मामा को हिरासत में जांच पड़ताल शुरू करदी है।