Monday , October 28 2024

इटावा।बढ़पुरा ब्लॉक क्षेत्र उदी के पास के एक गाँव में से जीवनदायिनी एम्बुलेंस एक बार फिर जच्चा-बच्चा की जीवन रक्षा करने में सफल रही

इटावा।बढ़पुरा ब्लॉक क्षेत्र उदी के पास के एक गाँव में से जीवनदायिनी एम्बुलेंस एक बार फिर जच्चा-बच्चा की जीवन रक्षा करने में सफल रही। क्षेत्र के विक्रमपुर में रहने वाली अंकित कुमार की 25वर्षीय पत्नी नर्मदा देवी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी उन्हें एम्बुलेंस सेवा की तत्काल जरूरत थी इसकी सूचना मिलते ही up32BG9637, 108 एम्बुलेंस के पायलट व ईएमटी उनके घर पहुंच गये। अस्पताल ले जाते समय बीच राह में ही ईएमटी को परिस्थिति वश देखते हुये महिला का प्रसव कराना पड़ा।
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सुनील कुमार व पायलट सत्यवीर सिंह ने बताया कि 108 के कॉल सेंटर से सूचना दी गई कि विक्रमपुर गांव में रहने वाली नर्मदा देवी को प्रसव पीड़ा हो रही है हालत खराब है मदद चाहिए उन्हें जल्द से जल्द एम्बुलेंस सेवा की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही वे प्रसूता के घर पहुंच गये। वहाँ पर आशा बहू मुन्नी देवी इंतजार कर रहीं थी वेआशा बहू मुन्नी देवी के साथ महिला को लेकर अस्पताल की ओर रवाना हो गये हालांकि बीच राह में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई ऐसे में ईएमटी सुनील कुमार ने एम्बुलेंस को रास्ते में रूकवाकर महिला का वाहन किट से सुरक्षित तरीके से प्रसव करवा दिया। जांच करने पर पता चला कि जच्चा-और बच्चा दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं। इसके बाद ईएमटी ने जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।
प्रसूता के पति अंकित कुमार ने एम्बुलेंस सेवा की सराहना कर ईएमटी व पायलट की तारीफ की। एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि 102 सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है और महिलाओं व दो साल तक के बच्चों के लिए होती है और एम्बुलेंस स्टाफ इसके लिए प्रशिक्षित होते हैं हालांकि दुर्घटनाओं के लिए उपयोग आने वाली 108 एंबुलेंस को भी आवश्यकता अनुसार प्रयोग में लिया जाता है।