Sunday , November 24 2024

जसवंतनगरः कस्बे के मोहल्ला कोठी कैस्त मे मुख्य रास्ते पर वरसात के दिनो मे होने वाले जलभराव की समस्या का नही हो रहा निदान

जसवंतनगरः कस्बे के मोहल्ला कोठी कैस्त मे मुख्य रास्ते पर वरसात के दिनो मे होने वाले जलभराव की समस्या का समाधान होने का नाम नही ले रहा इस समस्या को लेकर कस्बे के लोग क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव से मिले और उन्हें जलभराव की समस्या से अवगत कराया
यहां बताते चले कि मुख्य रास्ते पर समस्या लगभग एक दशक से बनी हुई है सड़क के उत्तर और दक्षिण दोनों और जो नाली बनी है वह सड़क से ऊंची है जिसके चलते मुख्य सड़क पर बरसात के दिनों में जलभराव की भीषण समस्या रहती है बरसात में पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है यहा हाईवे से लेकर रामलीला रोड की तरफ से आने वाली सड़क से वहां पर पानी भर जाता है तथा वाहनों को भी निकलने में काफी दिक्कतें होती हैं साइकिल वाले तो बमुश्किल निकल पाते हैं लगभग घुटनों घुटनों तक पानी भर जाता है इसके अलावा गलियों की भी स्थिति बद से बततर हो जाती है
मंगलवार को नगर के प्रसपा अध्यक्ष राहुल गुप्ता, राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के अध्यक्ष ऋषिकांत चतुर्वेदी, प्रसपा महासचिव अजेन्द्र गौर, ब्लाक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार ,अश्विनी गुप्ता ,विमल ,अजय बघेल, तथा बल्लू मंसूरी विधायक शिवपाल सिंह यादव से मिले और अपनी शिकायती पत्र उन्हें सौंपा श्री यादव ने आश्वासन दिया है कि जो समस्या नगरपालिका स्तर से सुलझ सकेगी उनको पालिका अधिकारियों से कहकर निपटाया जाएगा तथा जो शासन स्तर की शिकायतें हैं उन्हें मुख्यमंत्री योगी से मिलकर समाधान कराने का प्रयास करेंगे। श्री यादव क्षेत्र के ग्राम नगला विधि में प्रसपा नेता जितेंद्र यादव मोना के आवास जहाँ कुछ दिन पूर्व उनकी दादी का निधन हुआ था वहां वह शोक संवेदना के लिए पहुचे