Tuesday , October 29 2024

जसवंतनगर ,तीन शातिर चोर गिरफ्तार, सामान व अवैध हथियार बरामद

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, सामान व अवैध हथियार बरामद

जसवन्तनगर: थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान तथा तमंचा बरामद किए हैं। चोरों ने एक कोल्ड पर हुई चोरियों का खुलासा किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने बताया है कि थाना पुलिस उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह टीम ने ग्राम जमुना बाग पास हाइवे से तीन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस को चोरों के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस को देख उन्होंने भागने का प्रयास किया। घेराबंदी कर पुलिस कर्मियों ने तीनो को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के नाम विमल कुमार पुत्र श्री चंद्र निवासी ग्राम नगला रामजीत थाना जसवन्तनगर, सचिन पुत्र सर्वेश निवासी धौलपुर खेडा थाना जसवन्तनगर, अवनीश पुत्र रामानन्द निवासी केलोखर थाना वैदपुरा इटावा बताए हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से 33 बोरी आलू, 11 सीलिंग फैन, 3 एडजस्ट फैन, 6 हजार रुपये नगद सहित एक नाजायज देसी तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षण रण बहादुर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने थाना क्षेत्र ग्राम झबरापुरा में स्थित कोल्डस्टोरेज से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 12 जून को उक्त कोल्ड स्टोरेज मैनेजर जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम झिंगुपुर सैंफई ने चोरी की घटना में 82 बोरी आलू, 19 सीलिंग फैन, 9 एडजस्ट फैन चोरी होने की घटना को दर्ज कराया था।
पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।