*औरैया, एसपी ने मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को धर दबोचा*
*बिधूना,औरैया।* वादी संजय कुमार पुत्र छोटेलाल नि० ग्राम मिरूअन मडहा थाना इठिया जनपद कन्नौज द्वारा थाना विधूना पुलिस को सूचना दी गयी कि उनके पुत्र अनुराग दुबे को इटावा से घर वापस लौटते समय करीब 09.30 बजे उनके गांव के ही 03 लोगों द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मार दी गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना विधूना पर मु०अ०सं० 211 / 22 धारा 307, 504, 506 भादवि बनाम गौरव दुबे, सुधांशु दुबे व सतीश दुबे नि०गण मिरूअन मडहा थाना ठठिया जनपद कन्नौज अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। जनपद में हुई उपरोक्त गोलीकाण्ड जैसी गम्भीर घटना को दृष्टिगत रखते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रो शिष्यपाल तथा क्षेत्राधिकारी विधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम तथा थाना विधूना से संयुक्त टीम का गठन किया गया था। उक्त घटना में मज़रूब की नोट तथा घटना स्थल को प्रथमदृष्टया सदिग्ध प्रतीत होते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा द्वारा घटना स्थल का जोन फॉरेंसिक टीम व जनपदीय फॉरेंसिक टीम के साथ स्वयं भी निरीक्षण किया गया था. जिसमें उक्त घटना के संदिग्ध होने के पर्याप्त साक्ष्य मिले थे। गठित टीमों द्वारा जाच की गयी तो जानकारी प्राप्त हुई कि वादी तथा प्रतिवादी पक्ष दोनों मूल रूप से जनपद कन्नौज के निवासी है तथा पुलिस द्वारा कढाई से पूछताछ करने पर वादी पक्ष द्वारा बताया गया कि दोनों के बीच विगत कई वर्षों से आपसी मुकदमेवाजी चल रही है। जिसमें पुराने मुकदमों में दबाव बनाकर राजीनामा करने की नियत से उक्त घटना योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था। उक्त प्रकरण में वादी तथा मजरूब से पूछताछ में कई तथ्य प्रकाश में आये जिसके आधार पर वादी, मजरूब तथा एक अन्य फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है तथा उपरोक्त अभियोग वादी, मजरूब व उसके साथियों के विरूद्ध धारा 182, 195 211. 420 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता