Monday , October 28 2024

औरैया, नाले की साफ सफाई न होने से बरसात में घरों के डूबने का खतरा*

*औरैया, नाले की साफ सफाई न होने से बरसात में घरों के डूबने का खतरा*

*कंचौसी,औरैया।* सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी में रेलवे लाइन से डेरा जोगी ,बिहारीपुर से होता हुआ खारजा में गिरने वाला नाला आने वाली बरसात में एक नदी का रूप धारण कर सकता है।सपेरा समुदाय के प्रदेश अध्यक्ष सूरज नाथ सपेरा ने बताया कि यह नाला कई वर्षो से साफ नही किया गया है।और जगह-जगह मिट्टी का कटाव लोगों के घरों तक पहुंच गया है जिस कारण लोगो को अपने घरों तक आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।मालूम हो कि इस डेरा जोगी बस्ती में सभी सपेरा समुदाय के लोग रहते है, जो मेहनत मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते है। यदि वर्षा से पहले नाले की साफ सफाई नहीं की गई तो यह नाला वर्षा में विकराल रूप धारण कर गरीब सपेरा समुदाय की बस्तियों को उजाड़ सकता है। इस संबंध में कई बार सिंचाई विभाग को लिखित जानकारी भी दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया। जब कि योगी सरकार गरीबों को योजना के तहत आवास उपलब्ध करवा रही है।अब देखना यह है कि आने वाली बरसात में डेरा जोगी की यह बस्तियां सलामत रहेगी या बाढ़ का निवाला बन जाएंगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता