*विद्युत कैम्प में 2 लाख 67 हजार बसूले*
● 39 विद्युत बिल बकायदारों के काटे गए कनेक्शन,
● विद्युत कैम्प में 23 उपभोक्ताओं ने बिल ओटीएस कराये,
भरथना,इटावा। शासन के निर्देशानुसार एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए कस्बा के बृजराज नगर स्थित प्रभावती गेस्ट हाउस में कैम्प लगाया गया।
मंगलवार को अवर अभियन्ता योगेन्द्र राजपूत की मौजूदगी में आयोजित कैम्प के दौरान 39 बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये। जबकि 23 उपभोक्ताओं के द्वारा ओटीएस कराया गया तथा 2.67 लाख रूपये की वसूली भी की गई। इस मौके पर अवर अभियन्ता योगेन्द्र राजपूत ने बताया कि समस्त बकायेदार उपभोक्ता उक्त योजनान्तर्गत बिल जमा करके लाभ ले सकते हैं। बकाया वसूली हेतु आगामी 15 जून बुधवार को मुहल्ला राजागंज में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उपभोक्ता बकाया विद्युत बिल जमा करके 100 प्रतिशत सरचार्ज मांफी का लाभ ले सकते हैं। मंगलवार को लगे कैम्प के दौरान सभासद पुत्र सुशील पोरवाल,निहालुद्दीन,प्रदीप गुप्ता,सतीश कुमार,कल्लू श्रीवास्तव,राजेन्द्र अवस्थी आदि मौजूद रहे।