Monday , October 28 2024

जसवन्तनगर: शांती व्यवस्था को लेकर एसडीएम व पुलिस ने किया पैदल मार्च,

जसवन्तनगर: शांती व्यवस्था को लेकर एसडीएम व पुलिस ने किया पैदल मार्च, सुरक्षा का कराया अहसास, शांति में सहयोग के लिये अपील की।

कानपुर में जुमे की नमाज बाद हुई हिंसा से सतर्क उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ नगर क्षेत्र के सदर बाजार आदि स्थानों पर पैदल मार्च कर अधिकारियों ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
एसडीएम और पुलिस ने नगर के हाइवे ओवरब्रिज नीचे बस स्टैंड से पैदल गश्त की शुरुआत की। सदर बाजार बड़ा व छोटा चौक, सिरसा नदी पुल मार्केट, रेलवे रोड होकर बस स्टैंड पर समाप्त हुई। अधिकारियों ने व्यापारियों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिया। सरकार की गाइडलाइन का पालन करने और भाईचारा के साथ रहने का आह्वान कर कहा कि शरारती तत्व एवं संदिग्ध युवकों की तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस दोरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा दो पहहिया वाहनों के चालान भी काटे