Monday , October 28 2024

जसवंतनगर। बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने ब्लाक सभागार में आयोजित की बाल संरक्षण की बैठक

जसवंतनगर। बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने ब्लाक सभागार में आयोजित बाल संरक्षण की बैठक में कहा कि माता-पिता या संरक्षक खो देने वाले बच्चों को सामाजिक आर्थिक व भावनात्मक मदद मिले। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनांतर्गत जिले में 3 सैकड़ा से अधिक बच्चों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड से माता-पिता या संरक्षक को खो देने वाले 96 बच्चों को ₹4 हजार प्रतिमाह तथा सामान्य योजना के अंतर्गत 213 बच्चों को ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। 1 मार्च 2020 के बाद से अब तक माता-पिता या दोनों अथवा संरक्षक खो देने वाले बच्चों के आवेदन अभी भी भरे जा सकते हैं।
बीडीओ एम एल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के आवेदन ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से भी भरे जा सकते हैं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी उक्त योजना के पात्रों से आवेदन भरवाएं कोई भी पात्र लाभ से वंचित न रह जाए।
संचालन एडीओ पंचायत अनिल कुमार बाजपेयी ने किया तथा आंगनवाड़ी मुख्य सेविका रमाकांती यादव, स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार, शशांक त्रिपाठी, महिला पुलिस कर्मी स्वीटी समेत क्षेत्र की तमाम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ग्राम पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे।