Monday , October 28 2024

जसवन्तनगर: भव्य एवं पारंपरिक वेश में श्री मद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।

 

जसवन्तनगर: भव्य एवं पारंपरिक वेश में श्री मद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। श्री वृंदावन धाम के सरस् कथा वाचक ब्रजबिहारी महाराज के नेतृत्व में ग्राम फतेहपुरा के कथा आयोजन स्थल से पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। आरती के साथ शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में ब्रजबिहारी महाराज ने महावीर सिंह यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, आशुतोष टोनू यादव आदि भक्तों की उपस्थित में श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया।
शास्त्री ने बताया कि इस कथा को सबसे पहले अभिमन्यु के बेटे राजा परीक्षित ने सुना था, जिसके प्रभाव से उसके अंदर तक्षक नामक नाग के काटने से होने वाली मृत्य़ु का भय दूर हुआ और उसने मोक्ष को प्राप्त किया था। इस दौरान यदुवीर सिंह, रामनरेश यादव , राकेश यादव, रामविनेश यादव, संतोष यादव, अशोक यादव, उपदेश यादव आदि ग्रामीण भक्तजन मौजूद रहे।