Saturday , November 23 2024

नेचुरल तरीके से बाल स्टाइलिश बनाने के लिए आज ही छोड़ दे ये गलतियाँ

गर्मियों का सीजन अपने जोरो पर हैं। एक तरफ धूप की मार है तो दूसरी तरफ धूल और प्रदूषण। लेकिन मौसम कोई भी हो , कोई भी अपने खूबसूरती से समझौता नहीं करना चाहता। लोग अपने Hair को आकर्षक रूप में दिखाने के लिए ,अपनी आकर्षक छवि लोगों तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं।

ये सोचकर आपको जरुर कुछ अजीब लग रहा होगा। क्योंकि नेचुरल तरीके से बाल स्टाइलिश बनाने की बात सुनकर ही दिमाग में बालों का मेसी होकर बिखरना और खराब होने का खयाल आता है। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को कैसे सुखा सकते हैं जिससे आपको एफर्ट भी कम लगेंगे और आपके बाल भी खूबसूरत लगेंगे।

बालों पर हल्के से अपने हाथों की उंगलियां फेरें। अगर इन्हें थोड़ा वॉल्युम चाहिए तो ड्राय शैंपू का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि स्टाइल के चक्कर में अपने हाथों को बालों पर ज्यादा ना फेरें। इससे आपके बाल फिर से बदसूरत हो सकते हैं।

लिवोन या इसी प्रकार का लीवइन कंडीशनर अपने बालों पर लगायें। अगर आप अपने बालों में कुछ और टेक्सचर जोड़ना चाहती हैं तो सी सॉल्ट स्प्रे अपने बालों पर लगायें।