Monday , October 28 2024

National Herald Case: मुख्यालय में पुलिस घुसने पर भड़की कांग्रेस, क्या राहुल गांधी की होगी गिरफ्तारी ?

नेशनल हेराल्ड केस  में राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन ईडी ने पूछताछ की।पार्टी मुख्यालय में घुसकर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस बृहस्पतिवार को सभी राज्यों में राज्यपाल और उपराज्यपालों के आवासों का घेराव करेगी।

शुक्रवार को जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी। साथ ही पार्टी ने मुख्यालय में घुसने और मारपीट करने वाले संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें निलंबित करने की मांग की है।राहुल ईडी दफ़्तर में सवालों का सामना कर रहे थे. उधर उनके सपोर्टर्स और बड़े नेता जगह-जगह पुलिस वालों से भिड़ते रहे.

मामला आप जानते ही हैं नेशनल हेराल्ड अख़बार और जसके इर्द-गिर्द हुई फाइनेंशियल इरेगुलेरिटी का है. इधर राहुल ईडी दफ़्तर में सवालों का सामना कर रहे थे. उधर उनके सपोर्टर्स और बड़े नेता जगह-जगह पुलिस वालों से भिड़ते रहे.

इस बीच राहुल से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। इसके चलते कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ 24 अकबर रोड पर बिना उकसावे के पार्टी कार्यकर्ताओं में प्रवेश करने और उन पर हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है।