*औरैया, अज्ञात कारणों से डम्पर चालक की हुई मौत*
*बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर डम्पर चलता था युवक*
*औरैया।* यमुना एक्सप्रेस वे पर एक डंपर चालक गुरुवार की सुबह बेहोशी की हालत में पड़ा देखा गया , जिस पर उसके साथी उसे तुरंत जिला अस्पताल ले आये, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम खेतूपुर निवासी मोहित 32 वर्ष पुत्र नीरज कुमार जोकि निर्माणाधीन यमुना एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के ग्राम नौरी के समीप एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए डम्पर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार की सुबह जब उसका साथी उसे जगाने गया तो उसे बेहोशी की हालत में पाया। जिस पर वह उसे आनन- फानन 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आया और भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। उपरोक्त डंपर चालक के साथी मोनू कश्यप ने दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया के रात भर एक्सप्रेस वे पर काम चलता रहा। सुबह करीब 3 बजे डम्पर खड़ा हुआ था और मोहित उसे लेटा मिला। जब उसने उसे जगाने का प्रयास किया तो वह कुछ भी नहीं बोला। जिस पर वह उसे अस्पताल ले आया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है। मोनू ने बताया कि मृतक के तीन संतानों में दो बेटियां क्रमसः 5 वर्ष व 7 वर्ष की हैं जबकि 1 पुत्र 2 वर्ष का है। डम्पर चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता