Sunday , November 24 2024

इटावा,प्रदर्शनी पंडाल में हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजाना कार्यक्रम

213 जोड़े हिन्दू 7 जोड़े मुस्लिम का विवाह हुआ

 

इटावा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत नुमाइश पंडाल में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का विधायक सदर सरिता भदौरिया द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारभ्भ किया गया विधायिका सदर सरिता भदौरिया ने नुमाइश पंडाल में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी वर- वधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप है। प्रदेश सरकार द्वारा गरीब,निर्धन, परिवारो की पुत्रियो की शादी कराने का लिया गया निर्णय बहुत ही सराहनीय है। ऐसी कन्याओ की शादी कराना बहुत ही पुण्य का कार्य है। उन्हांेने कहा कि सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान संचालित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप बेटा, बेटी के अन्तर में काफी कमी आयी है। अब बेटियां किसी पर बोझ नहीं होगी, सरकार बेटी के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई,शादी तक का इन्तजाम कर रही है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत नुमाइश पंडाल में जनपद के विकास खण्डों ,नगर पालिका क्षेत्रों से आये कुल 220 जोडों की शादी करायी गयी जिसमें 07 मुस्लिम जोड़े एवं 213 हिन्दू जोड़े शामिल थे । सभी जोड़ों की कन्याओं ने अपने अपने वर को मालायें पहनाई। मुस्लिम कन्याओं का मौलवी द्वारा मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार एवं हिन्दू कन्याओं का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सभी रस्में अदा कर कराया गया।