देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors कल यानी 31 अगस्त को घरेलू बाजार में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV को लॉन्च करेगी। नई जिप्ट्रॉन तकनीक पर बेस्ड इस कार को नए अंदाज में पेश किया जाएगा, कंपनी ने हाल ही में इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की है।
इसमें पारंपरिक ग्रिल के जगह पर एक नया चमकदार ब्लैक पैनल दिया गया है, जिसमें पूरे सेटअप को हाइलाइट करते हुए इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट शामिल है। Tigor EV में हेडलैम्प्स के अंदर और 15-इंच के अलॉय व्हील्स पर भी ब्लू हाइलाइट्स दिया गया है।
ये कार कुल 3 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें एक्सजेड + डीटी (डुअल टोन), एक्सजेड +, और एक्सएम वेरिएंट शामिल है। कंपनी ने तीनों वेरिएंट का बुकिंग अमाउंट एक बराबर ही रखा है।
नई Tigor EV के लिए सबसे बड़ा अपडेट पावरट्रेन के मोर्चे पर देखने को मिलता है, जिसे अब कंपनी के Ziptron EV पावरट्रेन से लैस किया गया है। इस तकनीक का इस्तेमाल सबसे पहली बार Nexon इलेक्ट्रिक में किया गया था। कार महज 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।