Saturday , November 23 2024

इटावा, कु०मान्सी ने भरथना किया टॉप* टॉप टेन में लिखाया नाम

*कु०मान्सी ने भरथना किया टॉप*

● इटावा जनपद की टॉपटेन सूची में रहा सातवां स्थान,

भरथना,इटावा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के घोषित हुए हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में नगर की शिक्षण संस्थाओं के मेधावियों ने उत्कृष्ट अंक पाकर अपने विद्यालय समेत माता-पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय परिवार द्वारा सभी मेधावियों का उत्साहवर्धन कर निरन्तर उन्नति के शिखर को स्पर्श करने का मार्गदर्शन किया।
क्षेत्र की शिक्षण संस्थान जनसहयोगी इण्टर कालेज से सम्बद्ध माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्रा मान्सी कुमारी ने जनपद की टॉप टेन सूची में सातवें स्थान पर अपना कब्जा जमाया।
शनिवार को घोषित हुए हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में एसएवी इण्टर कालेज के अभय ने 516 व देवाशुं ने 501 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं पेरामाउण्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रियांशी ने 82.66 प्रतिशत,प्रिया यादव ने 81.83 प्रतिशत व अंशिका शुक्ला ने 81.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
साथ ही बालोदय इण्टर कालेज में भी प्रतीक ने 80.5 प्रतिशत,कृतिका ने 79.16 प्रतिशत,सालवी श्रीवास्तव ने 74.5 प्रतिशत अंक तथा इण्टरमीडिएट में कु0 नंदिनी ने 78.80 प्रतिशत, कुमकुम यादव व विवेक कुमार ने 70.8-70.8 प्रतिशत,हर्ष ने 69.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया।
साथ ही एमएसके इण्टर कालेज में भी अर्पित राना ने 87.1 प्रतिशत,अंजली सेंगर ने 85.6 प्रतिशत, हेमा देवी ने 84.5 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट में मुस्कान व खुशी पोरवाल ने 80.8-80.8 प्रतिशत, अमीषा यादव ने 80.6 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर हर्षिका यादव ने 79.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। समस्त विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी मेधावियों का उत्साहवर्धन किया।