जसवंतनगर।जिले में टॉपर्स देने का हर साल इतिहास बनाने वाले और जसवंतनगर का नाम जिले और प्रदेश में ऊंचा करने वाले चौ सुघर सिंह इंटर कालेज ने आज अपने ही खड़े सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और मध्यमिक शिक्षा बोर्ड इंटरमीडिएट के परीक्षाफल मे इटावा की टाप 10 की सूची मे चौ0 सुघर सिंह कालेज ने सभी 10 टॉपर्स दिए हैं।यानि10 बच्चो ने टॉप सूची मे स्थान प्राप्त किया है। कालेज के अरूण कुमार तथा स्मृति ने जिले मे पहला स्थान प्राप्त कर अपने साथ-साथ कालेज का नाम रोशन किया है । इस खवर के बाद कालेज जश्न में डूब गया पटाखे के साथ ढोल नगाडो के साथ स्कूल परिवार झूमने लगा। उत्तीर्ण बच्चो को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।
कालेज के प्रबंधक अनुज मोंटी यादव ने बताया है कि जिले मे प्रथम स्थान पर अरूण कुमार ने 500 मे से 454 तथा स्मृति ने 500 मे से 454 अंक प्राप्त किये। दूसरे स्थान पर काजल ने 500 मे से 452 अंक प्राप्त किये तथा चौथे स्थान पर सालिनी ने 500 मे से 448 अंक, पांचवे सथान पर रहे अमन ने 500 मे से 446 अंक, छटवे स्थान पर रही शिवानी ने 500 मे से 445 अंक, सातवे स्थाने पर रही सारिका ने 500 मे से 442 अंक, आठवे स्थान पर सोनी कुमारी ने 500 मे से 441 अंक, नावे स्थान पर नागेश प्रताप सिंह ने 500 मे से 440 अंक, तथा दसवे स्थान पर रहे अनुज कुमार ने 500 मे से 439 अंक हासिल किये । इन बच्चो के अभिभावको को जब मालुम पडा कि उनके बच्चो ने जिले मे नाम रोशन किया है,तो वह सुघर सिंह इंटर कालेज पहुॅच गये। बहां के प्रबंधक तथा अध्यापको ने सभी टॉप10 मे आने वालो को मिठाईया तथा पटाखे आदि फोडे गये।
अरूण कुमार प्रथम स्थानः 500 मे से 454 अंक प्राप्त किये है वह ग्राम निवासी निलोई जसवंतनगर का निवासी है। इनके पिता रामनरेश फिरोजाबाद मे सब्जी बेचकर अपने परिवार को चलाते है। इनकी मा उमा देवी गृहणी है। वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते है
स्मृति प्रथम स्थानः 500 मे से 454 अंक प्राप्त किये । उसके पिता कमल किशोर मेकेनिकल का काम करते है तथा मां आशा गृहणी है बह आगे वलकर सिविल सर्विस मे जाकर देश का नाम रोशन करना चाहती है।
काजल दूसरा स्थानः 500 मे से 452 अंक प्राप्त किये ।वह ग्राम जनकपुर की रहने वाली है। इनके पिता अखिलेश किसान है तथा मां कमलेश देवी गृहणी है। वह अध्यापक बनना चाहती है ।
शालिनी तीसरा स्थानः 500 मे से 448 अंक प्राप्त किये। वह जसवंतनगर के मोहल्ला रेलमंडी की रहने वाली है। पिता सर्वेश सैफई हॉस्पीटल मे सेक्युरिटी गार्ड है। मां पुष्पा देवी गृहणी है। वह इंजीनियर बनना चाहती है।फोटो
अमन चौथ स्थानः 500 मे से 446 अंक प्रप्त किये निवासी भीखनपुर ने बताया कि उनके पिता संतोष कुमार मिलेट्री मे थे उनका स्वर्गवास हो गया है मां सीमा देवी गृहणी है उन्होन कोचिंग कर डिफेंस की तैयारी कर रहे है वह लगातार 7-8 घटे तक पढाई कर रहे है पढाई मे उनकी मां उनका साथ देती है
अरूण कुमार, स्मृति, काजल, शालिनी, अमन तथा कालेज एमडी के साथ बच्चे, परीक्षाफल के बाद जश्न मनाते