*व्यापारियों की बिना सहमति के बन्द नही होगी मंगलवार को दुकाने : व्यापार मण्डल*
*मंगलवार को दुकानो के चालान करने पर श्रम विभाग का व्यापार मंडल करेगा कड़ा विरोध*
इटावा। कोरोना संक्रमण काल से सबसे अधिक प्रभावित वर्ग व्यापारी ही रहा है जो अभी तक आर्थिक रूप से उबर नही पाया है। दूसरी तरफ अन्य व्यापार मंडल प्रशासन को गुमराह कर मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी करने का प्रस्ताव देकर अपनी रोटियां सेक रहे हैं उसका आम व्यापारी विरोध कर रहा हैं। *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन* ने कहा बिना व्यापारियों की सहमति के मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी का व्यापार मण्डल कड़ा विरोध करेगा साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारो से अपील करते हुये कहा मंगलवार को व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पूर्व की तरह खोले और रविवार को बन्द रखे। अगर श्रम विभाग मंगलवार को प्रतिष्ठानो के चालान करेगा तो व्यापार मंडल उसका सड़को पर उतर कर कड़ा विरोध करेगा। उन्होंने बताया शनिवार को व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी को मंगलवार की साप्ताहिक बन्दी वापस लेने के संदर्भ में ज्ञापन भी दिया है। मंगलवार साप्ताहिक बन्दी का *विरोध करने वालो में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान, महिला जिला महामंत्री अनीता शर्मा, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी, युवा शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर, नई मंडी अध्यक्ष प्रदीप आढ़तिया, अभय टण्डन, अब्दुल अंसारी, सरदार मनदीप सिंह, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, कमलेश जैन, रेनू शुक्ला, रियाज अहमद, लकी सोनी, संजय वर्मा, सैय्यद लकी, जैनुल आब्दीन, गोसिया फ़ातिमा* आदि प्रमुख हैं।